श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर दो टीचरों की गोली मार कर हत्या कर दी. हमले में मारे गए एक टीचर जम्मू के रहने वाले थे. घाटी में पिछले 3 दिन में आतंकियों ने 5 लोगों की हत्या कर दी है. आज श्रीनगर में मारे गए लोगों के घर गम है, दर्द है, आतंक के बाद आंसू हैं, आक्रोश हैं. आतंकियों ने अब फिर से कश्नीरी पंडितों से लेकर आम लोगों, कारोबारियों और शिक्षकों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की साजिश शुरु कर दी है. देखें इस बारे में क्या बोले जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना.
In the Idgah area of Srinagar, terrorists entered a school and shot two teachers. Both the teachers died on spot. In the last 3 days, terrorists have killed 5 people in the valley. The terrorists have again started a conspiracy to spread terror by targeting Kashmiri Pandits, common people, businessmen, and teachers. See what Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh and State BJP President Ravindra Raina said about it.