बीजेपी प्रवक्ता रही नुपूर शर्मा के बयान पर 13 मुस्लिम देशों ने आपत्ति जताई है. वहीं, अलकायदा समर्थक संगठन ने प्रोपेगेंड वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें भारत के मुस्लिमों को भड़काने की साजिश है. एक तीसरा संगठन है, उसने नूपुर शर्मा को धमकी दी है. बड़ी खबर अभी अलकायदा की धमकी है. जिसमें गुजरात, यूपी, मुंबई, और दिल्ली में आतंकी हमले की बात कही गई है. लिखा गया है कि they are ready to blow up themselves यानी फिदायीन हमले की धमकी दी जाती है. एक विवादित बयान पर अब तक इस्लामिक देश ही विरोध में आए थे, अब आतंकी संगठन इस विवाद में कूदकर भारत के अल्पसंख्यकों को भड़काकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. एक्सक्लूजिव रिपोर्ट देखिए.