जम्मू कश्मीर नगरोटा में गुरुवार की सुबह आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 आंतकियों को मार गिराया गया. ये आतंकी एक ट्रक में भारी मात्रा में गोला बारूद लेकर भारत सीमा के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे. आतंकियों की मंशा थी पुलवामा हमले को दोहराने की. अब इस साजिश के पीछे का पूरा सच सामने आ चुका है. देखें.
Four terrorists were killed in an encounter between militant and security forces in Jammu and Kashmir's Nagrota on Thursday morning. These terrorists were trying to enter inside the Indian border with a huge amount of ammunition in a truck. The terrorists intended to repeat the Pulwama attack. Now the whole truth behind this conspiracy has been revealed. Watch.