टेस्ला ने भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करने की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने लिंक्डइन पर दिल्ली और मुंबई में 13 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क की हालिया मुलाकात के बाद आया है. भारत सरकार ने हाल ही में महंगी कारों पर आयात शुल्क घटाया है, जिससे टेस्ला के लिए भारतीय बाजार आकर्षक बना है. हालांकि, अमेरिका में टेस्ला नौकरियों में कटौती कर रही है, जिसका विरोध हो रहा है.