बंगाल की लड़ाई हैदराबाद तक आई. असदुद्दीन ओवैसी ने अब अपना कदम पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ा लिया है. बिहार चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित ओवैसी ने अपनी पार्टी को बंगाल के आगामी चुनाव में उतारने का फैसला लिया है. ओवैसी के खतरे को भांपते हुए ममता अलर्ट मोड पर हैं. दोनों के बीच आज की जुबानी जंग ने ये अहसास करा दिया है कि टीएमसी, बीजेपी और लेफ्ट के बाद बंगाल की सियासत में अब चौथा कोना भी जुड़ गया है. देखें मीनाक्षी कंडवाल के साथ.