भारत में सांसदों और विधायकों का वेतन 24% बढ़ गया है. अब सांसदों को ₹1,24,000 प्रति माह मिलेगा. संसदीय क्षेत्र भत्ता ₹84,000 और दैनिक भत्ता ₹2,500 हो गया है. पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़कर ₹31,000 हो गई है. भारत में नेता खुद अपना वेतन तय करते हैं, जबकि विदेशों में स्वतंत्र संस्थाएं या आयोग इसे निर्धारित करते हैं. देखें.