अलवर जिले के मुंडावर क्षेत्र के शिरोड कला गांव में गोगा बाबा के मंदिर में चोरी की एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. चोर ने मंदिर में रखे भगवान की मूर्ति को चढ़ी हुई रेसगारी तक चुरा ली. इतना ही नहीं, उसने दानपात्र को भी लोहे की सरिया से तोड़ डाला और उसमें मौजूद धन को कपड़े की पोटली में बांधकर ले गया. देखिए VIDEO