कलकत्ता हाईकोर्ट से संदेशखाली केस में आरोपी शाहजहां शेख को लेकर सख्त टिप्पणी की है्. कलकत्ता हाईकोर्ट ने साफ किया कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी को लेकर कोई स्टे नहीं है. अब बीजेपी की नेत्री और वकील प्रियंका टिबरेवाल ने मामले पर ममता बनर्जी सरकार और अभिषेक बनर्जी को आड़े हाथों लेेते हुए घेरा है.