पहली लहर में संभले नहीं कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बताया जा रहा है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर एक और सुनामी बनकर आएगी और हो सकता है वो ज्यादा विनाशकारी हो. देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कह रहे हैं जैसे दूसरी लहर आई वैसे ही तीसरी लहर के लिए भी तैयार रहना चाहिए. देश को तीसरी लहर के खतरे से अभी से सावधान हो जाना चाहिए. ये एक ऐसा खतरा है जो पिछले खतरों की तरह ही अदृश्य और अंजाना है. तीसरी लहर के खतरे को लेकर भी फिलहाल तस्वीरें अधूरी हैं. लेकिन कुछ सरकारों ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Principal Scientific Advisor to the Prime Minister Wednesday said a third wave of Covid-19 was inevitable given the high levels of the circulating virus and that they couldn’t predict a time frame for it. Watch the video for more information.