ज्ञानवापी मस्जिद में एसएसआई सर्वे का आज तीसरा दिन है. सर्वे टीम मस्जिद के अंदर मौजूद है. सर्वे के बीच ज्ञानवापी मस्जिद के मुख्य इमाम अब्दुल बातिन नोमानी ने दावा किया है कि सर्वे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो ज्ञानवापी की नहीं हैं. इमाम ने दावा किया है कि जो हिन्दू प्रतीक चिन्ह ज्ञानवापी परिसर में दिखाई दे रहे हैं वो हिन्दू मुस्लिम साझा संस्कृति के प्रतीक हैं.
Today is the third day of SSI survey in Gyanvapi Masjid. In the midst of the survey, Abdul Batin Nomani, the chief imam of the Gyanvapi mosque, has claimed that the pictures coming out of the survey are not of Gyanvapi.