राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे (सीट नंबर 222) के पास नोटों की गड्डी मिलने का दावा किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बिना किसी जांच के निष्कर्ष पर पहुंचने की आलोचना की. खरगे ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से माफी की भी मांग की. इसके जवाब में नड्डा ने इसे सदन की गरिमा पर चोट बताया.