एंटीलिया के बाहर एक गाड़ी में मिले विस्फोटक मामले में नया मोड़ आ गया है. इन विस्फोटकों का कनेक्शन तिहाड़ जेल से मिला है जहां से एक फोन बरामद किया गया है. शक जताया जा रहा है कि इसी मोबाइल से टेलीग्राम चैनल बनाया गया था जिसके जरिये आतंकी संगठन जैश-उल-हिन्द ने एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी.
Tihar connection has been found with explosives outside the Antilia. A phone has been recovered from Tihar jail. It is being suspected that a telegram channel was created from this mobile, through which the terrorist organization Jaish-ul-Hind took the responsibility of placing explosives outside Antilia.