पश्चिम बंगाल में चार नगर निगम बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर में चुनाव हुए थे. सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी थी. चारों नगर निगम में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मर ली. सभी नगर निगम में टीएमसी के उमीदवार शुरू से बढ़त बनाए हुए थे. अब चारों नगर निगम में टीएमसी का बोर्ड बनेगा। जीत के बाद बंगाल की सड़कों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का हुजूम है. कार्यकर्ता खुशियां मना रहे हैं. चरों तरफ जश्न का माहौल है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने क्या कहा और टीएमसी के अंदर इस जीत को लेकर क्या माहौल है? देखिये