पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में TMC सांसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, महुआ की पेशी से पहले लोकसभा एथिक्स कमेटी को गृह, IT और विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट भी मिल गई है. कमेटी ने IT मंत्रालय से इस मामले में जानकारी मांगी थी.