मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है. विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी विवाद के मुद्दे को ऐसा उछाला कि महज 6 मिनट के अंदर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. उधर टीएमसी सांसदों ने संसद में गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया. टीएमसी सांसदोंं को शक है कि ममता का फोन भी टैप हुआ है. सभी सांसदों ने अपने फोन का इस्तेमाल करते हुए और पोस्टर बैनर के साथ प्रदर्शन औऱ नारेबाजी भी किया है. बता दें कि पेगासस जासूसी विवाद पर पहले दिन इतना हंगामा हुआ था कि केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को सफाई देनी पड़ी. अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया. देखें वीडियो.
TMC MPs protestef against Pegasus Snoopgate row at the Gandhi Statue outside parliament. The Trinamool Congress Tuesday said it will continue to disrupt Parliament proceedings till the government comes clean on the charges of snooping and surveillance using the Pegasus spyware and discusses it in both Houses. Watch the video for more information.