आज प्रधानमंत्री मोदी ने जन औषधि दिवस पर सभा को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम ने कहा कि आज मेड इन इंडिया दवाइयों और सर्जिकल्स की मांग बढ़ी है. मांग बढ़ने से प्रोडक्शन बढ़ा है जिसकी वजह से रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं. देखें पीएम ने और क्या कहा.
Today, Prime Minister Modi addressed the gathering on Jan Aushadhi Diwas. On this occasion, the PM said that today the demand for medicines and surgical items that are made in India has increased. Production has increased due to increasing demand, due to which employment opportunities have also increased.