रेसलर बजरंग पुनिया उन चंद खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में मेडल जीत कर देश का नाम और मान बढ़ाया है. बजरंग ने घुटने में चोट होने के बावजूद ओलिंपिक 2020 में कांस्य पदक जीता. मेडल जीत कर लौटे बजरंग पुनिया को उनके चाहने वालों ने कंधे पर उठा लिया था लेकिन रेसलर की नजर अब भी सिर्फ गोल्ड पर ही है. आजतक ने उनके घर सोनीपत पहुंच कर बजरंग और उनके परिवार से खास बात की. बजरंग ने बताया कि जो मेडल आया, वह गौमाता की सेवा की वजह से आया. देखें वीडियो.
Wrestler Bajrang Punia is one of the few sportspersons who have brought glory to the country by winning a medal in the Tokyo Olympics. Bajrang won the bronze medal in the 2020 Olympics despite a knee injury. Aaj Tak reached his home in Sonipat and talked to Bajrang and his family in a special program Jai Ho. Bajrang told that the medal that came was because of the service of Gaumata. Watch the video.