PM Narendra Modi को gift में दी गई चीजों के auction का समय पूरा हो गया है. Website के जरिए से हुए e-auction में highest bid Tokyo Olympics में Gold Medal जीतने वाले Neeraj Chopra के javelin की लगी. Javelin की कीमत 1.5 crore rupees लगाई गई है. Online stores में इस तरह के javelin का price सिर्फ 80 thousand rupees ही है. Tokyo Olympics में भाग लेने वालीं Bhavani Devi के autograph की fencing 1.25 crore rupees में हुई. इसके लिए 60 lakh rupees का base price तय किया गया था. Indian star shuttler PV Sindhu ने जिस racket का इस्तेमाल करके Tokyo Olympics में Bronze Medal जीता था, उसकी नीलामी भी की गई है. इस racket की कीमत 80 lakh rupees तय हुई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.