किसानों के आंदोलन के दौरान सामने आए टूलकिट मामले में पर्यावरणविद दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद अब उनके करीबियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. इस बीच दिशा रवि की करीबी निकिता जैकब फरार हो गई है. दिल्ली पुलिस ने निकिता जैकब के खिलाफ कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट भी जारी करवाया है. इस पर निकिता के वकील ने कोर्ट से अंतरिम बेल मांगा है. उनके वकील का कहना है कि निकिता को चार हफ्ते का समय दिया जाए, ताकि वह अपना पक्ष सही तरीके से सामने रख पाए. देखें वीडियो.
After the arrest of 22-year-old enviromentalist Disha Ravi, warrants are out against Nikita Jacob and Shantanu. Delhi Police accused Nikita Jacob of absconding ever since her name surfaced in the toolkit case. Apart from that, lawyer of Nikita Jacob has approached the court for protection from arrest for four weeks. Watch video.