राजस्थान के करौली में सड़कों पर दरिया बह रहे हैं. और दरिया में सड़कें समाती जा रहीं हैं. सैलाब मानो सब कुछ मिटाने को आमादा है. देखिए मूसलाधार मुसीबत से करौली में कोहराम मचा है. करौली का एक पुलिस थाने सैलाब आने से तैर रहा है. इस थाने में 2 फीट पानी भरने से फर्नीचर इधर से उधर जाता दिखा. वहीं, फरियादियों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. देखें तस्वीरें.