भारतीयों के लिए खुली इन 10 खूबसूरत देशों की सीमाएं, घूमना चाहते हैं तो पढ़ लें ये शर्तें. Corona Vaccination के बाद कई देशों ने अपनी सीमाओं को Tourist के लिए खोल दिया है. Travel Health Guideline के साथ भारतीय टूरिस्टों के स्वागत को भी कई देश तैयार हो गए हैं. लगभग 19 महीने से बंद इंडोनेशिया के खूबसूरत तटों वाला राज्य बाली अब पर्यटकों के अतिथि के लिए तैयार हो चुका है. भारतीय पर्यटक भी अब बाली जाकर अपनी छुट्टियां बिता सकेंगे. दक्षिण एशिया में इंडोनेशिया भी इस महामारी में सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था. अब इंडोनेशिया में हालात सामान्य होने लगे हैं जिसके बाद इंडोनेशिया की सरकार और बाली के गवर्नर वायेन कोस्टर ने बाली को अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए खोल दिया है.
ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.