वतन की की निशानी है तिरंगा और ताकत हैं सैन्य बल. सैन्यबलों की ताकत है तिरंगा. ये वर्दीधारी जवान वतन की रखवाली के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. राष्ट्रीय राइफल्स के जवान देश की सुरक्षा में हर पल तैनात हैं. इतना पराक्रम है उनमें, जिसकी वजह से दुश्मन भारतीय सीमा के भीतर आंख उठाकर देख नहीं पाते और आतंकियों की सारी साजिशें, एक के बाद एक करके फेल हो जाती हैं. आखिर क्या है राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के पराक्रम की वजह, देखें बेहद खास शो, श्वेता सिंह के साथ.