वैक्सीन से लेकर पाउडर और दवाएं बनाकर भी मेडिकल साइंस कोरोना के सौ फीसदी इलाज पर सुनिश्चित नहीं है. दूसरी तरफ साध्वी प्रज्ञा का दावा है कि गोमूत्र से कोरोना का इलाज होता है. बस इसी बात पर कांग्रेस नेता ने आईसीएमआर और डीआरडीओ से साइंटिफिक प्रूफ मांग लिया. यहां तक कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से भी इस बात पर मुहर लगवाने का दबाव बनाया. देखें पूरी रिपोर्ट.