त्रिपुरा पर टीएमसी और बीजेपी के बीच बवाल बढ़ता जा रहा है. त्रिपुरा का झगड़ा दिल्ली पहुंच चुका है. आज सुप्रीम कोर्ट में टीएमसी की अवमानना य़ाचिका पर सुनवाई होनी है. इस बीच ममता बनर्जी भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. ऐसे में त्रिपुरा का मामला और गरमाने की उम्मीद है. ममता बनर्जी की फिर से सरकार भी बन चुकी है, लेकिन चुनावी दौर वाली तस्वीर एक बार फिर पश्चिम बंगाल की सड़कों पर नजर आ रही है. त्रिपुरा में अपनी यूथ विंग की लीडर सायानी घोष की गिरफ्तारी से बिफरे टीएमसी कार्यकर्ता ने कल जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सीएम ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. आज यहां वो कांग्रेस अध्य़क्ष सोनिया गांधी से मिल सकती हैं जबकि कल उनका पीएम से मिलने का कार्यक्रम है. पीएम से उनकी मुलाकात हालांकि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर होगी, लेकिन दिल्ली रवानगी से पहले कोलकाता एयरपोर्ट में उनके तेवर से साफ है कि ममता के दिल्ली दौरे में त्रिपुरा का मुद्दा गरम रहेगा. देखें वीडियो.
The All India Trinamool Congress moved a contempt petition before the Supreme Court over the alleged violence and campaign restrictions in Tripura on Monday. Watch the video for more information.