बीती रात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया. राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी कि आखिर क्यों तीरथ सिंह ने महज 4 ही महीने में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ दी. तीरथ रावत के इस्तीफे से कई सवाल खड़े हो गए. इस बारे में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की और बताया कि अब नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. बता दें कि उत्तराखंड में चुनाव के बाद त्रिवेंद्र सिंह ही मुख्यमंत्री बने थे लेकिन उन्होंने 4 महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह तीरथ सिंह रावत ने ले ली थी. देखें त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.
Last night, Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat surprised everyone by resigning from his post. Tirath Singh's resignation raised many questions. Former Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat spoke exclusively to Aaj Tak about this and told that now the new Chief Minister will be elected. Tirath Singh resigned from his post just after 4 months.