बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज़ हो गई है लेकिन फिल्म रिलीज़ होने से पहले मुसीबतों के हिस्सा और किस्सा बन गई, सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग भी बहुत उठी. अब सोशळ मीडिया पर अभिनेता आमिर खान की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसमें आमिर खान कह रहे हैं कि अगर फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखिए. इस वायरल क्लिप को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ये बयान फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर दिया है. यानी सोशल मीडिया पर दावे के मुताबिक आमिर खान ने कहा है कि अगर किसी को लाल सिंह चड्ढा फिल्म पसंद नहीं है तो मत देखिए. देखें इस बयान को वायरल टेस्ट.