Gyanvpai Masjid: ज्ञानवापी विवाद पर नए कोर्ट में नई जंग शुरू हो रही है लेकिन दावे और दलील अब भी वहीं है. शिवलिंग बनाम फव्वारा की लड़ाई है. तहखाने से लेकर गौरी श्रृंगार को लेकर पेच है. ज्ञानवापी के तहखाने की सर्वेक्षण रिपोर्ट तो अदालत में पेश हो चुकी है. कैमरे की नजर से तहखाने की दीवारों और शिवलिंग के सच पर हमारे संवाददाता कुमार अभिषेक ने बातचीत की कैमरामैन गणेश शर्मा से. देखिए आजतक की ये exclusive रिपोर्ट.
Gyanvapi Masjid: The survey report of Gyanvapi's basement has already been presented in court. Our correspondent Kumar Abhishek raised many questions in front of cameraman Ganesh Sharma. Watch this video to know more.