तुनिशा शर्मा केस की मिस्ट्री गहराती जा रही है. तुनिषा की मां वनिता शर्मा की मांग है कि पुलिस इस केस की जांच मर्डर के एंगल से भी करे. वनिता शर्मा का मानना है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. तुनिषा के परिवार का ये भी आरोप शीजान और उसकी मां, बहन तुनीषा पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रहे थे. उसे हिजाब पहनाते थे, दरगाह लेकर जाते थे, उर्दू बोलना सिखा रहे थे.