उत्तराखंड के चमोली हादसे में हुए नुकसान के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. तपोवन टनल में अब भी बचाव और राहत काम चल रहा है. एनटीपीसी की क्षतिग्रस्त तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अब मरीन कमांडो का दस्ता भी पहुंच चुका है. लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने भी राज्य और केंद्र सरकार के एक्शन प्लान के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज तक के साथ बातचीत की और उन्होंने अब तक हादसे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.