तुर्की में बचाव और राहत कर्मी जान पर खेलकर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं. इसकी कई डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं. भारत की एनडीआरएफ टीम भी तुर्की पहुंचीं है और बिना अपने जान की परवाह किये और मुश्किल हालातों से डरे आखिरी दम तक जीवन की बचाने की कोशिश में लगी है. देखें ये खास रिपोर्ट.
Rescue and relief workers in Turkey are running rescue operations by risking their lives. India's NDRF team has also reached Turkey and without caring for their lives and fearing difficult situations and conditions, they are trying to save lives.