उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर धमाका हुआ था. इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया है कि एक विस्फोटक का इस्तेमाल करके रेलवे ट्रैक को उड़ाने की कोशिश की गई है. इस तरह का काम करने वाले सभी लोगों को पकड़कर सजा दी जाएगी. वैष्णव ने कहा है कि ATS, रेलवे और NIA की टीमें इसकी जांच कर रही हैं. देखें.
There was a blast on the railway track 35 km away from Udaipur. In this case, Railway Minister Ashwini Vaishnav has given a statement that an attempt has been made to blow up the railway track using an explosive.