उदयपुर में राजपरिवार का झगड़ा सड़क पर आ गया है. बीती रात सिटी पैलेस के बाहर जमकर हंगामा हुआ।सिटी पैलेस में दर्शन के लिए विश्वराज सिंह मेवाड़ गेट पर ही बैठ गए. आयोजकों के अनुसार उत्तराधिकार दस्तूर के बाद विश्वराज सिंह का सिटी पैलेस में धूंणी दर्शन का कार्यक्रम था जबकि सिटी पैलेस दिवंगत महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई अरविंद सिंह मेवाड़ के कब्जे में है.