उमेश पाल मर्डर केस में माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. सफर के दौरान मीडिया से बात करते हुए उसने बार-बार डर इजहार किया. अतीक ने कहा कि सरकार उसके परिवार को मिट्टी में मिला चुकी है. मेरा परिवार पूरी तहर से बर्बाद हो गया. इन सबके बीच अतीक के भाई अशरफ की बीवी और करीबियों पर शिकंजा कसा गया है.
In the Umesh Pal murder cas, Atiq Ahmed is being transferred to Prayagraj from Sabarmati Jail, Gujarat. On the way to Prayagraj, Atiq had conversation with media. He told Aajtak that "They want to encounter me, my family has been destroyed completely, don't trouble them.'