जब से पीएम मोदी ने 'फिट इंडिया' की मुहीम छेड़ी है, तब से देश का हर इंसान फिटनेस को लेकर काफी जागरुक हुआ है. इस मामले में देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कहीं पीछे नहीं हैं. आजतक से सीधी बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुडे कई अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि खाली समय में वे क्या करते हैं. साथ ही ये भी बताया की आखिर उन्होंने 130 से 95 किलो तक होने का उनका सफर कैसे तय किया. आखिर क्या है मंत्री जी का 'Fat To Fit' होने का राज? देखिये
From 130 to 95 Kg, Minister of Road Transport and Highways of India Nitin Gadkari has come a long way. In an exclusive interview with AajTak, Nitin Gadkari told about his habbits of having 6 samosa's at a time. How did this change from 'Fat to Fit' occur? Watch out.