उत्तराखंड के चमोली हादसे के बाद लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन तपोवन में चल रहा है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने तपोवन में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बार में भी बात की और बताया कि राज्य और केंद्र सरकार कैसे घटना पर नजर बनाए हुए है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड हादसे में कुल 206 लोग लापता हुए थे, जिनमें से 31 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 175 लोग लापता है. उन्होने रेस्क्यू टीम की रणनीति भी बताई और कहा कि खुद प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की भी इस घटना पर नजर है. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे घटना इतनी भयावह हुई. देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, सईद अंसारी के साथ.