बीजेपी कोई चांस नहीं लेना चाहती. जाटों की नाराजगी का अंदेशा है लेकिन बीजेपी को पूरी यकीन है कि ये नाराजगी ईवीएम तक आते आते खत्म हो जाएगी. इसके लिए बीजेपी ने आक्रामक प्रचार अभियान छेड़ा है. पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह ने कमान संभाल ली है. 26 जनवरी को उन्होंने सैकड़ों जाट नेताओं से बात की और इसके बाद लगातार बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं के दौरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं. बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी जाटलैंड में सीधे वोटरों से संपर्क कर रही है, घर घर दस्तक दी जा रही है. 2017 में पश्चिमी यूपी की 136 में से 109 सीटें बीजेपी ने जीती थी. इस प्रदर्शन को दोहराना बीजेपी के लिए बहुत जरूरी है. देखें ये बुलेटिन.
BJP does not want to take any chances in western UP. So BJP is in full action. On 26 January, Amit Shah spoke to hundreds of Jat leaders and after this, he has been vigorously campaigning in Jatland. In 2017, BJP won 109 out of 136 seats in western UP. It is very important for BJP to repeat this performance. Watch this bulletin.