यूपी में चुनावी वादों की एक किस्त आ गई है. महिला के बाद कांग्रेस ने युवाओं के लिए वादों का पिटारा खोला दिया है. दावा किया गया कि सरकार बनते ही 20 लाख नौकरियां मिलेंगी. इससे पहले अखिलेश ने मुफ्त बिजली से लेकर पेंशन की बहाली तक का दांव चला तो योगी सरकार ने तोहफों की झड़ी लगा दी. भर्ती विधान के नाम से आए घोषणापत्र की नई किस्त में कांग्रेस ने कई लोकलुभावन वादे किए. विपक्ष ने वादों का पिटारा खोला है तो सरकार चुनावी तोहफों का अंबार लगा रही है. आशा वर्कर्स और छात्रों को स्मार्ट फोन, टैबलेट बांटे गए, किसानों के खाते में सीधे 2-2 हजार ट्रांसफर करने का वादा किया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra today launched the party's manifesto for the youth of Uttar Pradesh ahead of the assembly elections, saying only the party can give a new vision to the youth in the state. Watch the video for more information.