उत्तर प्रदेश में 'तबादलों में भ्रष्टाचार और कार्रवाई को लेकर नाराज चल रहे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को दिल्ली बुलाए जाने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि वे आज या कल दिल्ली रवाना हो सकते हैं. ये वे पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे. इससे पहले यूपी के एक और नाराज मंत्री दिनेश खटीक ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.