नजूल संपत्ति बिल यूपी विधान परिषद में गिर गया है. योगी सरकार ने इसे विधानसभा में पास करवाया था लेकिन विधान परिषद में यह पास नहीं हो सका. विधेयक को समीक्षा के लिए समिति के पास भेज दिया गया है. विधान परिषद में BJP के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है, फिर भी विधेयक पास नहीं हो सका.