आज यूपी विधानसभा में बजट पेश किया गया. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत एसपी के तमाम विधायक सत्र में शिरकत करने के लिए काली शेरवानी में विधानसभा पहुंचे. अखिलेश यादव से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा कि जब विपक्ष के पास कुछ नहीं तो कम से कम अच्छे कपड़े तो पहन ही सकते हैं.
The budget was presented in the UP assembly on Monday. Samajwadi Party President Akhilesh Yadav along with all the MLAs of SP reached the Assembly in black Sherwani. When Akhilesh Yadav was asked about this, he said very clearly that when the opposition has nothing, at least they can wear good clothes.