अतीक अहमद को ला रही पुलिस की टीम की उत्तर प्रदेश में एंट्री हो गई है. काफिला एमपी के शिवपुरी से यूपी के झांसी में दाखिल हुआ है. चार साल बाद अतीक अहमद यूपी पहुंचा है. गुजरात के साबरमती से अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है. झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है. यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा.