सर्दी लगातार बढ़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. पहाड़ों पर पिछले एक पखवाड़े से हो रही बर्फबारी से पारा गिरते-गिरते माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में जहां डल झील जमकर बर्फ का दरिया बन गई है, वहीं लद्दाख में पारा माइनस में 20 डिग्री तक पहुंच गया है. यहां सब कुछ जम गया है. लद्दाख में जहां कुछ लोग परेशान हैं तो वहीं कुछ लोग winters sports के मजे ले रहे हैं. आजतक संवाददाता अशरफ बानी से जानिए लद्दाख का ताजा हाल.