अमेरिका में वोट डालने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब कई राज्यों में वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर जारी है, दोनों वोटों की संख्या में लगातार आगे-पीछे हो रहे हैं.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काउंटिंग के बीच ही प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने दावा किया कि हमें उम्मीद के मुताबिक जीत मिल रही है, साथ ही कहा कि वो अबतक जीत चुके हैं. वहीं डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने भी अपनी जीत का दावा कर दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार मेल-इन वोट अधिक हैं ऐसे में जीत के लिए धैर्य रखना होगा. देखें वीडियो.