रूस और यूक्रेन के युद्ध ने विश्व के देशों को दो धड़ों में बांट दिया है. जंग इतनी बढ़ गई है कि सब कुछ तबाह कर देने वाले परमाणु बम की धमकियां लगातार दी जा रही हैं. अंतराष्ट्रीय संस्थाएं शांति की अपील कर रही हैं, लेकिन हालात को देखते हुए लगता नहीं है कि दुनिया भर में फैली यह अशांति जल्द शांति का रूप लेगी. इसका ताजा उदाहरण रूस का बीते दिनों यूक्रेन में अब तक का सबसे घातक हमला है, जिसमें 11 लोगों की मौत की खबर है. अगर तनाव ऐसे ही बढ़ता गया तो डर है कि यह कहीं तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील न हो जाए. पिछले दिनों में ही कई देश और वैश्विक नेता तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जाहिर कर चुके हैं.