उत्तर प्रदेश के बागपत में एक सिरफिरे युवक ने कथित रूप से एक पति-पत्नी को सरेआम धमकी देकर कहा कि वह अपनी बेटी को उसके पास भेज दे नहीं तो वह सिर धड़ से अलग कर देगा. इस परिवार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि यह घटना 18 जुलाई की है. इससे पहले परिवार ने आरोप लगाया था कि वह नाबालिग को लेकर फरार हो गया था. हालांकि उनकी बेटी ने आरोपी के पक्ष में बयान दिया था. जबकि परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उन्हें मामले में सही से कार्रवाई नहीं की. दोनों अलग-अलग संप्रदाय से ताल्लुक रखते हैं.