उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सीएचसी के डॉक्टर व स्टाफ का दारू पीकर डांस करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हाथ में शराब की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं. नशे में धुत ये डॉक्टर वो कसम भूल गए जो डॉक्टरी के पेशे में आने से पहले लेते हैं. हलांकि अस्पताल प्रबंधन इस वीडियो को पुराना बताकर बचाव कर रहा है लेकिन दबाव बढ़ने पर जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. दरअसल, डॉक्टर विवेक मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सीएएसी मुजेहना का बताया जा रहा है. इस वीडियो में डॉ. विवेक मिश्रा और उनके स्टाफ दारू की बोतल लेकर डांस कर रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.