उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव सबदलपुर में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला और उसके अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर चुपचाप शव जलाने का आरोप लगाया. महिला के परिजनों ने पति, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वारदात सुपरफास्ट.
On the complaint of family members, the police removed the body from the burning pyre and sent its remains for the post-mortem in Uttar Pradesh's Saharanpur. The family members of the deceased woman accused the in-laws of killing and secretely performing the last rites of the woman.The family of the woman has accused the husband, mother-in-law and brother-in-law of murder. Watch the video for more information.