Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर ढहा दिया गया है. अब पुलिस उसके करीबियों पर शिकंजा कस रही है. हिंसा के एक-एक मददगारों की संपत्तियों की जांच कर रही है. वहीं कानपुर के साजिशकर्ता जफर हयात की संपत्तियों पर भी प्रशासन की नजर है. जल्द ही इन संपत्तियों पर भी बुलडोजर चल सकता है. बता दें कि पुलिस ने जावेद पंप के मोबाइल से सबूत इकट्ठा किए हैं. मोबाइल में पुलिस को भड़काऊ बयान की कई क्लिप मिली हैं. जिसमें साफ-साफ 10 जून को प्रयागराज बंद करने की बात कही गई है. आरोपी जावेद पंप के जब्त मोबाइल की फॉरेंसिक जांच भी होगी. देखें वीडियो.
Two bulldozers have pulled down the house of Javed Mohammad, the key accused in the Prayagraj violence. Is Jafar Hayat next in list? Watch this video to know more.