बाबा भोले की नगरी काशी के लिए आज का दिन खास है. आज कार्तिक पूर्णिमा है और इस दिन यहां देव दीपावली का आयोजन होता है. मान्यता के मुताबिक आज काशी में देवताओं की दीवाली है. इस मौके पर आज भव्य आयोजन होगा. गंगा किनारे वाराणसी के सभी 84 घाटों को करीब 15 लाख दीयों से सजाया जाएगा. खास, बात ये है कि पहला दीपक खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रज्वलित करेंगे. शाम पांच बजकर बीस मिनट पर जैसे पीएम मोदी राजघाट दीप जलाएंगे. उसके बाद तमाम घाटों और वाराणसी से सभी घरों में दीप प्रज्वलन का सिलसिला शुरू हो जाएगा. कोशिश है कि शाम छह बजे तक पूरे घाट और वाराणसी के तमाम घर दीपों से रोशन हो जाएं. इस मौके पर चेत सिंह घाट पर लेजर शो का भी आयोजन होगा. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लेंगे. देखिए देव दीपावली क्यों हैं खास, देखिए बेहद खास शो.