उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत ने शपथ ले ली है. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने उन्हें शपथ दिलाई. दावा किया जा रहा है कि पूर्व सीएम ने ही इनका नाम प्रस्तावित किया. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह उत्तराखंड की कमान संभालने को दी है. दरअसल बुधवार को पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री चुना गया. तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.